Aloe vera Juice Benefits –
आज आप जानेगे Aloe vera Juice पीने के कुछ चमत्कारी फायदे, किन-किन लोगो को
इस एलोवेरा जूस का का सेवन करनी चाहिए। किन-किन बीमारियो मे एलोवेरा जूस का
सेवन कब और कैसे करनी चाहिए।
एलोवेरा जूस को बहुत सारी आयुर्वेदिक कंपनी बनाती है जैसे – पतंजली, डाबर, वेधनाथ,
एसबीएस हर्बल, इत्यादि आप किसी भी हर्बल कंपनी का खरीद कर इस्तेमाल कर सकते
है इसका कोई भी साइड-इफैक्ट नही होता है।
Aloe vera Juice के फायदे –
आलोवेरा जूस खास तौर से वैसे लोगो के लिए जिन्हे नई या पुरानी लिवर, शराब व तंबाकू
के अधिक सेवन से लिवर और गुर्दो मे आई कमजोरी व इससे शरीर पर पड़ा दुष्प्रभाव, गैस,
एसिडिटी, भूख का कम लगना, पेट मे जलन, खट्टी डकार, पेट व आंत का अल्सर, पेट मे
भारीपन, कब्ज़ को दूर करने मे लाभकारी है।
साथ ही इस आलोवेरा जूस के इस्तेमाल से पाचन शक्ति मजबूत बनती है। कब्ज़ को दूर कर
के सभी तरह के खूनी और बादी बवासीर को दूर करने मे मदद करती है। जिगर यानी लिवर
तिल्ली, व आतों की कमजोरी और सूजन को दूर करती है।
Read Also – Amla Juice के फायदे
हाइब्लड प्रेस्सर व क्रस्ट्रोल, शारीरिक कमजोरी, पुराना जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, हड्डीओ की
कमजोरी, जोड़ों मे आवाज़ आना, एड्स व कैंसर के ईलाज के कारण रोग प्रतिरोधक छमता
मे कमी का होना, चेहेरे का कालापन, कील-मुहासे, दाग-धब्बे के निशान, खाज-खुजली, व
एकजीमा को दूर करने मे काफी फायदेमंद है।
आलोवेरा जूस के इस्तेमाल से बालो की जितनी भी समस्या है उसे दूर करने मे सहायक है।
जैसे – बालो का गिरना, बालो का वक़्त से पहले सफ़ेद होना, रूसी, खुसकी, इत्यादि।
आलोवेरा जूस का सेवन शारीरिक व मानसिक कमजोरी चिंता-तनाव थकान, पेट का बढ़ जाना,
मोटापा, बढ़ती उम्र के कारण होने वाली कमजोरी इत्यदी को दूर करने मे लाभकारी है।
आलोवेरा जूस का सेवन कैसे करे ?
आलोवेरा जूस 30 ml लेकर एक कप पानी मे मिलाकर खाली पेट और रात मे सेवन करे या
किसी भी डॉक्टर वैध के सलाह अनुसार भी इस्तेमाल कर सकते है।
Benefits of Aloe vera juice –
High serum cholestrol.
liver infection, dysfunction of liver and kidney due to consumption of
alcohol and tobacco.
Falling of hair, premature graying, dandruff.
Hyper acidity, ulcer of stomach, and intestine.
Loss of appetite, gas, colitis, constipation.
Weakness and swelling of liver, spleen and intestine.
Physical and mental weakness, tention, tiredness.
Lack of hemoglobin, insomnia, constipation, arthritis, obesity.
Low immunity treatment of acid and cancer.
Bad effect of ageing factor, mental stress.
How to use –
Take 30 ml empty stomach twice a day with water. To be consumed
withing 30 days once opened. For better retention of nutrients.