Anemia Causes Symptoms Treatment in Hindi | कारण लक्षण और ईलाज |

0
151
Anemia Causes

Anemia Causes Symptoms Treatment in Hindi | खून की कमी का कारण, लक्षण और ईलाज |

Anemia एक बिमारी का नाम है जिसे खून की कमी भी कहा जाता है इस बिमारी को Hemoglobin की कमी भी कहा जाता है। एक स्वस्थ आदमी अपने खून मे लगभग 15 gm Hemoglobin रखता है। इस बिमारी के दौरान शरीर और खून मे आरबीसी की कमी हो जाती है। एक सवस्थ आदमी के शरीर मे कम से कम 5 से 6 बोतल खून का होना जरूरी है।

खून की कमी का क्या क्या कारण हो सकता है ?

खून की कमी आज कल आम होती जा रही है कुछ लोगों को इस बिमारी का पता भी नहीं चलता और जब उन्हे पता चलता भी है तो तब तक कई सारी बीमारिया उस पर हमला कर चुकी होती है। खून की कमी मर्दों मे तब होती है जब कोई मर्द तम्बाकू का सेवन अधिक मात्रा मे करना शुरू कर देता है इस नसे से खून मे बहुत सारी बीमारिया पैदा होने लग़ती है और जिगर की खराबी की वजह से शरीर मे खून की कमी हो जाती है।

साथ ही औरतो मे ये बिमारी पाई जाती है आम तौर से औरत मे ये बिमारी तब पाई जाती है जब उन्हे मेंस यानी माहवारी मे जरूरत से अधिक खून आना शुरू हो जाता है। महिलाओ मे ये समस्या गर्भधारण करने के बाद और डिलेवेरी के समय अधिक खून बहने के कारण भी हो सकता है। खून की कमी इनजेरी, सर्जरी, एक्सीडेंट और घाव इत्यादि के कारण अधिक खून बहने से भी हो सकता है। खून की कमी पेट मे कीड़ा पैदा होने और अल्सर के कारण भी हो सकता है। खून की कमी मलेरिया और डेंगू होने के कारण भी हो सकता है। शरीर मे कम Hemoglobin का बनना या RBC, Folic acid, Vit-12 इत्यादि की कमी से भी हो सकता है। खून की कमी खाने मे हरी सब्जियों और फलों के कम सेवन से भी हो सकता है।

Anemia – खून की कमी का लक्षण क्या है ?

शरीर मे खून की कमी होने के कारण हर समय शरीर के अन्दर कमजोरी और थकान, सुस्ती इत्यादि का होना। लेटकर या बैठकर उठने पर चक्कर का आना आम बात है।कभी-कभी खून की कमी के कारण सांस लेने मे तकलीफ भी हो सकता है दिल मे घबराहट बेचेनी जैसी समस्या भी हो सकती है। इस बिमारी मे त्वचा और आँखों मे पीलापन हो जाता है नाखून की चमक खत्म हो जाती है। हाथ पाव का सुन्न होना या हाथ पाव मे झुनझुनी का भर जाना और हथेली का ठंडा पड़ जाना भी इस बिमारी के लक्षण है।

Anemia – खून की कमी कई तरह की होती है –

1 – Iron Deficiency Anemia – ये बिमारी iron की कमी के कारण होती है।

2 – Vitamin Deficiency Anemia – इस बिमारी मे विटामिन B-12 की कमी और folic acid

की कमी हो जाती है।

3 – Haemolytic Anemia – इस बिमारी मे Red Blood Cell बनता तो है लेकिन जल्दी जल्दी टूटता है।

4 – Aplastic Anemeia – इस बिमारी मे Bone Marrow मे समस्या पैदा हो जाती है जिससे RBC Cell

सही से नहीं बन पता है।

5 – Sickle Cell Anemia – इस बिमारी मे RBC और Hb का साइज़ Abnormal हो जाता है।

खून की कमी होने पर कौन सा जांच कवाये ?

खून की कमी होने पर आप CBC Test, RBC, Hb, PCV Test, TIBC Test करवा सकते है।

Hijama Benefits in Hindi | हिजामा करवाने के फायदे | What is Hijama Therapy

How to Detox Body in Hindi | शरीर से खराब गंदगी को कैसे बाहर निकाले

Benefits of Drinking Hot Warter in Hindi | सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे

Sharbat Faulad : Sharbat Faulad uses in hindi | Benefits,Dose,Price |

Anemia – खून की कमी होने के बाद क्या करे ( ईलाज )

आइरन विटामिन बी-12, फॉलिक ऐसिड युक्त भोजन का इस्तेमाल अधिक से अधिक करे। गर्भवती होने के बाद कम से कम 3 महिना तक आइरन और फॉलिक ऐसिड टॉनिक या गोली का जरूर सेवन करे। खून की कमी होने पर चूकुन्दर और इसका जूस पीने से शरीर मे खून पैदा होता है। अगर आप चाहे तो खून की कमी को दूर करने के लिए रोजाना 4 से 5 खजूर का सेवन एक ग्लास दूध के साथ कर सकते है। साथ ही अगर आप खून की कमी दूर करने के लिए किसी दवा का सेवन करना चाहते है तो आप यूनानी कंपनी का बना हुआ हर्बल टॉनिक

शर्बत फौलाद इत्यादि का सेवन कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here