Fatty Liver Treatment in Hindi | फैटी लिवर का कारण, लक्षण और ईलाज

3
182
Fatty Liver ka ilaj

Fatty Liver Treatment in Hindi | फैटी लिवर का कारण, लक्षण और ईलाज

Fatty Liver – यानी जिगर की चर्बी या लिवर का बढ़ जाना, जिसमे लिवर के अन्दर अधिक मात्रा मे चर्बी जमा हो जाती है।

फैटी लिवर दो प्रकार की होती है।

1 – Alcoholic fatty Liver Disease –

2 – Non Alcoholic Liver Disease –

1 – Alcoholic fatty Liver Disease मे जो बिमारी पैदा होती है वो होता है Alcohol यानी शराब के

सेवन की वजह से होती है।

2 – Non Alcoholic Liver Disease मे जो बिमारी पैदा होती है वो होता है बिना शराब के सेवन से इसके कई सारे कारण हो सकते है जैसे – मोटापा, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, PCOD, और गर्भाधारण के दौरान भी फैटी लिवर हो सकता है। साथ ही कुछ दवाइयों के सेवन से भी फैटी लिवर का खतरा होता है। जैसे मिर्गी की बिमारी मे जो दवा इस्तेमाल होती है उससे भी फैटी लिवर होता है। साथ ही कैंसर के ईलाज मे जो दवा सेवन करवाई जाती है या वजन को कम करने वाली दवाई मे भी फैटी लिवर का खतरा होता है।

Fatty Liver के चार प्रकार होते है।

1 – Simple Fatty Liver – ये फैटी लिवर का सुरवाती स्टेज होता है बाकी इसके एलावा अधिक कुछ

खराब नहीं होता है।

2 – Steato Heapatitis – इसमे फैटी लिवर होने के एलवा लिवर मे सूजन भी हो जाता है और लिवर खराब

होना शुरू हो जाता है।

3 – Fibrosis Stage – इसमे Normal Liver Cell, Scar Tissue से Replace होना शुरू हो जाती है। इसमे मरीज

के लिवर को अधिक नुकसान पहुचता है।

4 – Cirrhosis of Liver – सिरोसिस के अन्दर लिवर की जो Normal Cell है वो Bands of Scar Tissue से

Replace हो जाती है इसमे लिवर सुकुर जाता है और इस वजह से मरीज को Liver Failure और Liver Cancer

होने का खतरा बढ़ जाता है।

Fatty Liver होने का लक्षण –

वैसे तो मरीज किसी तरह के लक्षण को महसूस नहीं कर पाते है लेकिन जब मरीज पेट का अल्ट्रसाउन्ड या ब्लड टेस्ट करवाते है तभी जाकर पता चलता है की फैटी लिवर है लेकिन कुछ मरीज को लिवर की तरफ हल्का हल्का दर्द का अहसास होता रहता है और लिवर सिरोसिस के स्टेज मे मरीज के आँखों का रंग पीला हो जाता है। शरीर मे खुजली होने लगता है और पेट मे पानी भर जाता है तथा पाव मे सूजन या जाती है।

How to Detox Body in Hindi | शरीर से खराब गंदगी को कैसे बाहर निकाले

Benefits of Drinking Hot Warter in Hindi | सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे

Lungs : Best Foods for Lungs | फेफड़ों को वायरस से बचाने के लिये क्या खाये |

Hijama Benefits in Hindi | हिजामा करवाने के फायदे | What is Hijama Therapy

Anemia Causes Symptoms Treatment in Hindi | कारण लक्षण और ईलाज |

Fatty Liver का पता कैसे लगाये –

फैटी लिवर मे USG यानी अल्ट्रसाउन्ड करवा सकते है। इसके साथ ही ब्लड टेस्ट से भी फैटी लिवर होने का पता लगाया जा सकता है इसमे LFT Liver Function Test करवा सकते है। इसके एलवा Thyroid Profile, Lipid Profile, Diabetic Profile, Viral Markers इत्यादि भी करवा सकते है।

फैटी लिवर का सही ईलाज –

अगर किसी मरीज को Simple Fatty Liver है तो उस केस मे मरीज अपना 5% वजन कम करता है तो फैटी लिवर से छुटकारा पा सकता है साथ ही कुछ खान-पान मे बदलाव करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप चाहे तो रोजाना एक्सर्साइज़, योगा, भाग दौर वाला खेल कूद मे भी हिस्सा ले कर फैट को कम कर सकते है। साथ ही भोजन मे कम नमक, तेल और कुछ दिनों तक मीट मछली का सेवन करने से बचे।

फैटी लिवर मे किस तरह की दवाई ले –

फैटी लिवर मे आप Vitamin E का सेवन 3-6 महिना तक कर सकते है या Omega 3, Fatty acid इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही अगर आप चाहे तो फैटी लिवर को कम करने के लिये चिरैता का सेवन भी कर सकते है ये लिवर को डीटाक्स करने मे मदद करता है। इसके साथ ही आप यूनानी दवाओ के सेवन से भी फैटी लिवर को काम कर सकते है। अर्क कासनी – अर्क कासनी को रोजाना सुबह शाम 10 ml लेकर पानी या माजून दबिदुल-वर्द के साथ ले सकते है। साथ ही मकोह कासनी रस, जिगरीन सिरप, जिगरीना कैप्सुल, डी वर्द कैप्सुल इत्यादि का भी सेवन किसी डॉक्टर या हकीम के सलाह से कर सकते है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here