Imyoton Capsule – Hamdard Imyoton Capsule

0
1463
Imyoton

Benefits of Hamdard Imyoton Capsule –

Imyoton Capsule आज आप जनेगे यूनानी कंपनी हमदर्द का बना हुआ

एक हर्बल प्रॉडक्ट के बारे मे जिसका नाम है  Imyoton  ये immun Booster

Capsule है। जो Immun System को मजबूत करने के लिय बहुत ही

बेहतरीन कैप्सुल माना जाता है।

Imyoton

तो आइए जानते है इस Imyoton कैप्सुल के क्या-क्या फायदे है। किन किन

लोगो को इस Imyoton Capsule का इस्तेमाल करना चाहिए और कैसे सारी जानकारी

विस्तार से जानते है।

पहले जनेगे इस Imyoton के Supliment

Facts के बारे मे –

इसमे आमला डाला गया है जो बार बार होने वाले रोगो से बचाव करता है।

नीम का इस्तेमाल किया गया है जो हमारे शरीर के खून की सफाई करता है

और खराब टॉक्सिन को बाहर निकालने मे मदद करता है।

इसमे Gilo और Asgandh भी डाला गया है जो Immun System को मजबूत

करने और रोगो से बचाने मे काफी मदद करता है।

इसी तरह इसमे अर्जुन, सतवारी, मूसली सफ़ेद, पीपल कलन, जाइफल, इलची

सफ़ेद, कौच बीज़, मेथी दना, लौंग, और कुसता जोस्त इत्यादि से इस Imyoton

Capsule को तैयार किया गया है।

Imyoton के फायदे –

Hamdard Imyoton Capsule , कुदरती Immunity Booster कैप्सुल है।

जो Immun System को मजबूत करता है। बार बार होने वाले रोगो से हमारे

शारीर को बचाता है। ये कैप्सुल दिमागी कमजोरी, थकान, चिंता, सुस्ती, आलस,

को दूर करने मे भी लाभकारी है।

ये कैप्सुल लंबे समय से बीमार चल रहे लोगो को ताकत देता है। साथ ही ये

शारीर से खराब टॉक्सिन को भी बाहर करता है।

इस Imyoton Capsule सेवन कैसे करे ?

रोजाना सूबह भोजन के बाद 2 कैप्सुल पानी के साथ ले अथवा किसी भी डॉक्टर

या हाकिम से सलाह अनुशार ले।

Naturally boosts Immune System helps Provide effective Protection

 against free radicals, infection and stress.

Imyoton up the immune system and provieds effective protection

Against illness and disease. It helps in speedy recovery during

Illness.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here