Hijama Benefits in Hindi | हिजामा करवाने के फायदे | What is Hijama Therapy

3
407
Hijama ke fayde

Hijama Benefits in Hindi | हिजामा करवाने के फायदे | What is Hijama Therapy

Hijama : आज आप जानेगे एक एसे ईलाज के बारे मे जिसके करवाने से त्वचा रोग, बालों की समस्या हर प्रकार के दर्द और शरीर से खराब गंदगी को आसानी से बाहर निकाल सकते है। आज आप जानेगे हिजामा क्या है इसे कब, कैसे और शरीर के किन किन अंगों पर करवाना चाहिए, किन-किन लोगों को हिजामा करवाना चाहिए और किसे नहीं करवाना चाहिए साथ ही जानेगे हिजामा करवाते समय किन-किन बातों का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। इस सभी बातों को विस्तार से जानते है।

हिजामा क्या है ? ये कैसे काम करता है –

एक समय के बाद हमारे शरीर का गंदा खून खराब यानी खराब टॉक्सिन त्वचा के नीचे वाले हिस्से मे जाकर जमा हो जाता है। जिसे शरीर से बाहर न निकालने पर ये कई तरह के रोगों को पैदा करना शुरू कर देता है और इसी गंदे खून को बाहर निकालने के लिये हिजामा का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे की खून होता है और कई सारी समस्या धीरे धीरे खत्म होने लग़ती है। हिजामा करवाने मे दर्द न के बराबर होता है और जो स्किन पर cut लगाया जाता है उसके निशान भी दो से चार दिनों मे दिखना बंद हो जाते है।

हिजामा कितने तरह के होते है ?

हिजामा तीन तरह के होते है

1 – Dynamic Cupping –

2 – Dry Cupping –

3 – Wet Cupping –

Dynamic Cupping – ये शरीर मे Muscles Structure को सॉफ्ट करने के Blood circulation को

Improve करने के लिये किया जाता है।

Dry Cupping – इसमे कप लगा कर कप के अन्दर Vacuum creat किया जाता है जिससे आस-पास के गंदे खून कप के

नजदीक आकार जमा हो जाते है और इसे cut लगा कर बाहर निकाल दिया जाता है।

Wet Cupping – इसी तरह इसमे भी स्किन पर हल्के हल्के cut लगा कर गंदे खून को बाहर निकाल दिया जाता है।

हिजामा करवाने के फायदे –

हिजाम करवाने के बहुत सारे फायदे है अधिकतर बिमारी खून मे गन्दगी जमा होने की वजह से शुरू होती है और हिजामा शरीर के अन्दर से गंदे खून को आसानी से बाहर निकाल देता है। हिजामा करवाने से त्वचा रोग जैसे – दाग-धब्बे के निशान, कील मुहासे एक्ज़िमा, खुजली इत्यादि दूर होने लगते है। बालों की समस्या जैसे – बालों का गिड़ना, गंजापन, वक्त से पहले बालों का सफेद होना इत्यादि दूर होती है। इसी तरह लीवर संबंधित रोग, हाई बीपी, हर प्रकार के जोड़ों का दर्द, सर दर्द, मोटापा, बझपन, अस्थमा, बार बार होने वाला सर्दी-जुकाम, नींद की कमी, चिंता-तनाव इत्यादि बीमारियों को दूर करवाने के लिए हिजामा करवाना बहुत लाभकारी साबित होता है।

हिजामा करवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखे –

जिन लोगों को बुखार, शुगर, लो बीपी है या खून पतला करने वाली किसी भी तरह की दवाई का सेवन करते है तो एसे लोगों को

हिजामा करवाने से बचना चाहिए या फिर किसी डॉक्टर के सलाह के बाद ही हिजामा करवाना चाहिए। हिजामा करवाने का कोई

उम्र नहीं होता लेकिन दस साल से कम उम्र और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को इससे बचना चाहिए।

हिजामा कब करवाना चाहिए ?

वैसे तो हिजामा कभी भी करवा सकते है लेकिन अगर आप हिजामा सुन्नत के लिये करवाना चाहते है तो इस्लामिक कैलन्डर के

मुताबिक इसे 17, 19 और 21 तारीख को करवाना चाहिए।

Benefits of Drinking Hot Warter in Hindi | सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे

Diabetes Diet Plan: Diabetes Diet Plan in Hindi | शुगर में क्या खाना चाहिए |

Lungs : Best Foods for Lungs | फेफड़ों को वायरस से बचाने के लिये क्या खाये |

How to Detox Body in Hindi | शरीर से खराब गंदगी को कैसे बाहर निकाले

What is Hijama ?

After a time, the dirty blood of our body i.e. bad toxin gets deposited in the lower part of the skin.

If it is not removed from the body, it starts causing many diseases and Hijama is used to take out

this dirty blood. Due to which there is blood and many problems start ending slowly. The pain in getting

hijama is negligible and the marks of the cut applied on the skin also stop appearing in two to four days.

Benefits of Hijama –

Hijama has many benefits, most of the diseases start due to the accumulation of dirt in the blood and

Hijama easily removes the dirty blood from inside the body. Skin diseases such as blemishes, nail

pimples, eczema, itching, etc. Hair problems such as hair fall, baldness, premature graying of hair, etc

Similarly, to get rid of diseases related to liver related diseases, high BP, all types of joint pain, headache,

obesity, infertility, asthma, frequent colds, lack of sleep, anxiety-stress etc. proves beneficial.

Before getting Hijama, keep these things in mind –

People who have fever, sugar, low BP or take any kind of blood thinner medicine, then such people

should avoid getting Hijama done or should get Hijama done only after consulting a doctor. There is

no age to get Hijama done, but people below the age of ten years and above

50 years of age should avoid it

حجامہ کے فوائد

حجامہ کے بہت سے فوائد ہیں ، زیادہ تر بیماریاں خون میں گندگی کے جمع ہونے سے شروع ہوتی ہیں اور حجامہ جسم کے

اندر سے گندا خون آسانی سے نکال دیتا ہے۔ جلد کے امراض جیسے داغ ، کیل مہاسے ، ایکزیما ، خارش وغیرہ۔ بالوں کے مسائل

جیسے بال گرنا ، گنجا پن ، بالوں کا قبل از وقت سفید ہونا وغیرہ۔سی طرح جگر سے متعلق امراض ، ہائی بی پی ،

ہر قسم کے جوڑوں کا درد ، سر درد ، موٹاپا ، بانجھ پن ، دمہ ، بار بار نزلہ ، نیند کی کمی ،

بے چینی-تناؤ وغیرہ سے چھٹکارا پانا فائدہ مند ثابت ہوتا ہے۔

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here