Itrifal Ustukhuddus ke Fayde in Hindi | इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के फ़ायदे | Uses,Dose,Price
Itrifal Ustukhuddus : इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस को हमदर्द, रेक्स, न्यू शमा, सदर, देहलवी इत्यादि यूनानी कंपनी बनाती है जो खास तौर से सर दर्द, माईग्रेन, नज़ला, कब्ज़ हेयर फॉल और वक़्त से पहले बाल सफ़ेद होना और सर की गंदगी को बाहर निकले मे प्रयोग किया जाता है। तो आइये जानते है इस इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के फ़ायदे, इस्तेमाल करने का सही तरीका और इसकी किमत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार से।
इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस का नुस्खा :
इस इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस को पोस्त हलेला ज़र्द, पोस्त हलेला काबुली, हलेला स्याह, पोस्त बलेला, आँवला, उस्तुखुद्दूस , गुले सुर्ख,
बीसफैज़, अमर बेल, किशमिश, रोग़न बादाम और शहद के मिश्रण से बनाया गया है।
इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस के फ़ायदे –
ये इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस दिमागी टॉनिक, एंटी वायरल, हल्का कब्ज़कुशा और दर्द नाशक है जो ब्रेन और आँतों पर सबसे ज्यादा असर करता है. दिमाग और नर्व को ताक़त देता है, सर्द दर्द, माईग्रेन, चक्कर, आँख का दर्द, सर का भारीपन दूर करता है और यादाश्त भी बढ़ाता है। हलेला या हर्रे, हर तरह की बड़ी-छोटी हर्रे और शहद मिला होने से एसिडिटी नहीं होने देता, हाजमा ठीक करता है और कब्ज़ नहीं होने देता। ये वक़्त से पहले बालों को सफ़ेद होने से रोकता है और सर से खराब टॉक्सिन को बाहर निकालने मे मदद करता है।
इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस का सेवन ?
इस इतरीफ़ल उस्तुखुद्दूस को रोजाना रात खाने के बाद 5 gm सुसुम पानी के साथ लेना चाहिए अथवा किसी भी डॉक्टर व हकीम
के सलाह से प्रयोग कर सकते है।
Benefits of Itrifal Ustukhuddus –
Itrifal Ustukhuddus is a brain tonic, anti-viral, mild constipation and painkiller that has the greatest effect
on the brain and intestines. Strengthens the brain and nerves, relieves cold pain, migraine, dizziness, eye
pain, heaviness of head and also enhances memory. Halela or Harre, mixed with all kinds of big and small Harre
and honey does not allow acidity to occur, cures constipation and does not allow constipation. It prevents
premature graying of hair and helps in expelling bad toxins from the scalp.
Itrifal Mulayyan Uses in Hindi | इतरीफल मुलय्यन के फ़ायदे | Hindi/Eng.
Migrana Tablet : Dehlvi Migrana Tablet | देहली मिग्राना टैबलेट्स |
Roghan Kaddu Ke Fayde | रोगन कद्दू के फायदे | Uses,Dose,Price
Joshanda : Joshanda Uses | जोशांदा के फायदे |Dose,Price |
How to use Itrifal Ustukhuddus –
Itrifal Ustukhuddus should be taken daily after dinner with 5 gm of lukewarm water or it can be used
with the advice of any doctor.