Dabar Kanchnar Guggulu –
Kanchnar Guggulu – आज आप जानेंगे आयुर्वेदिक कंपनी का बना हुआ एक हर्बल
प्रोडक्टस के बारे मे जिसका नाम है। कांचनार गुग्गुलु जिसको डाबर, वैधनाथ जैसी
कई आयुर्वेदिक कंपनी बनाती है।
इस Kanchnar Guggulu को जड़ी-बूटियो से बनाया गया है।
जैसे – कचनार छाल, सुद्ध गुग्गुलु, त्रीफला, सौठ, पीपल, इत्यादि के मिश्रण से इस कांचनार
गुग्गुलु को तैयार किया गया है। तो आइये जानते है इस कांचनार गुग्गुलु के फायदे, इसके
इस्तेमाल करने का सही तरीका के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से।
Kanchnar Guggulu के फायदे –
जिन महिलाओ को सफ़ेद पानी आता है उन्हे इस कांचनार गुग्गुलु की 1-2 गोली सुबह व शाम
सुसुम दूध या चावल के धुवन के साथ सेवन करनी चाहिए।
जिन लोगो को बवासीर की समस्या है चाहे खूनी या बादी बवासीर हो वैसे लोगो को इस कांचनार
गुग्गुलु 1-2 गोली सुबह शाम भोजन के बाद लेनी चाहिए।
जिन लोगो को पेशाब बार बार लगता है और पेशाब के साथ धात गिरता है वैसे लोगो को इस
कांचनार गुग्गुलु की 1-2 गोली सुबह और शाम सुसुम दूध के साथ सेवन करना चाहिए।
जिन लोगो को पुराना सर्दी-ख़ासी, बलगम, दम्मा, जैसी कोई भी रोग है वैसे लोगो को इस कांचनार
गुग्गुलु की 2 गोली सुबह शाम शहद के साथ लेना चाहिए।
जिन लोगो को दस्त, खूनी पेचीस, अल्सर, की प्रोब्लेम है वैसे लोग इस कांचनार गुग्गुलु की 1-2 गोली
अनार जूस के साथ दिन भर मे 3 बार सेवन करे।
Read also – Ras Manikya के फायदे
जिन महिलाओ के गर्भाशय मे सूजन, गाठ, जैसी कोई भी रोग है उन्हे इस कांचनार गुग्गुलु की 2 गोली
सुबह शाम सेवन करनी चाहिए।
जिन लोगो को त्वचा संबंधित कोई भी रोग है जैसे- एकजीमा, कुष्ठ, फलेरिया, इस तरह का कोई भी रोग
है तो इस कांचनार गुग्गुलु की 2 गोली माजून दबिदुलवर्द या अलहयातींन के साथ सेवन कराने से काफी
लाभ मिलता है।
जिन लोगो को गेठिया, साइटिका, जोड़ो का दर्द, सूजन, या शरीर मे किसी भी अंगो पर गाठ है तो इस
कांचनार गुग्गुलु की 2-2 गोली सुबह शाम सेवन करने से काफी लाभ मिलता है।
डाबर कंपनी के कांचनार गुग्गुलु की कीमत मात्र 54-/ रुपया है।
[…] Kanchnar Guggulu : Kanchnar Guggulu ke Fayde |कांचनार गुग्गुलु के … […]
[…] Kanchnar Guggulu : Kanchnar Guggulu ke Fayde |कांचनार गुग्गुलु के … […]