Kidney Stone ka ilaj in Hindi | पथरी का ईलाज | Causes, Symptoms & Treatment
Kidney Stone – गुर्दे मे पथरी का होना आज कल आम बात है ये बिमारी किसी को भी किसी भी उम्र मे हो सकती है। लेकिन 14 साल की उम्र के बाद पथरी होने का खतरा अधिक होता है। गुर्दे और मसाने की पथरी अधिकत्तर Uric acid, Calcium Oxalate या Calcium phosphate से बनी होती है। पथरिया हमेशा गुर्दे मे बनती है और बाद मे बढ़ती रहती है और कभी कभी ये गुर्दे से निकाल कर पेशाब की नली से मूत्राशय मे पहुच जाता है।
पथरी होने का कारण –
गुर्दे मे पथरी होने का वैसे तो बहुत सा कारण हो सकता है लेकिन एक बड़ा कारण Dehydration होता है। क्युकी अगर आप दिन भर मे 4 लीटर से कम पानी पीते है तो कभी भी आपको किड्नी स्टोन हो सकता है। जब भी शरीर मे पानी की कमी होती है तो मूत्राशय की नली मे पेशाब का बहाव कम होने लगता है और जिसकी वजह से पेशाब मे मौजूद Minerals आपस मे मिलकर पत्थर का रूप ले लेते है और इसका पता तब चलता है जब ये गुर्दे और मूत्राशय की नली मे फस जाता है और दर्द होने लघट है। इसलिए अगर आपको किड्नी स्टोन है या फिर इससे बचना चाहते है तो दिन भर मे कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिये।
खान-पान की वजह – अगर आपको किड्नी स्टोन है तो रेड मीट, मुर्गा, मछली, अंडा, मेवा, चाय, कॉफी, शराब, पालक,
टमाटर इत्यादि कुछ दिनों तक खाना बंद कर दे या कम सेवन करे।
Kidney Stone मे होने वाले लक्षण –
किड्नी स्टोन मे आम तौर पर पेशाब रुक रुक कर आता है। पेशाब मे कैल्सीअम, खून और मवाद की मिलावट रहती है और कभी कभी UTI होने की वजह से पेशाब बार-बार और थोड़ी-थोड़ी मात्रा मे जलन व दर्द के साथ आता है। गुर्दे की जगह पर भारीपन और दर्द होता रहता है। यह दर्द रह रह कर उठता है और कुछ मिनटों से कुछ घंटों तक होता रहता है। दर्द के साथ-साथ कभी कभी उलटी और बेचैनी भी होती है।
Kidney Stone का घरेलू उपचार –
नेम्बू का रस, संतरा का रस, मुली का रस इत्यादि गूदे की पथरी मे बहुत कारगर साबित होता है। ये सभी रस urine मे Ph level को बढ़ाता है जिससे पथरी को तोड़ने मे काफी मदद मिलती है। इसके साथ साथ आप कुर्थि का दाल या पानी का भी सेवन कर सकते है। किड्नी स्टोन मे पत्थलचट्टा का चटनी या इसका जूस बनाकर सुबह शाम खाली पेट पीने से भी पथरी टूट टूट का आसानी से निकाल जाती है।
Majun Sang Sarmahi Benefits | माजून संग सरमाही के फायदे | Uses,Dose,Price
Majun Hajrul Yahud Uses | माजून हजरुल यहूद के फ़ायदे | Benefits,Dose,Price
Sharbat Bazoori Motadil : शर्बत बज़ूरी मोतदिल | Uses, Dose, Price |
Fatty Liver Treatment in Hindi | फैटी लिवर का कारण, लक्षण और ईलाज
किड्नी स्टोन का यूनानी ईलाज –
पथरी को दूर करने के लिये यूनानी कंपनी का बना हुआ दवा शर्बत आलू बालू काफी कारगर साबित होता है। ये दवा पेशाब लाता है गुर्दे व मशाने की पथरी को पेशाब के रास्ते बाहर निकलता है इसका सेवन आप रोजाना सुबह शाम 25 ml पानी के साथ मिलाकर कर सकते है। इसके साथ यूनानी दवा माजून संग सर्मही और माजून हजरुल यहूद का सेवन कर सकते है ये दोनों दवा पथरी को घुलाकर पेशाब के रास्ते बाहर निकालती है इसका सेवन आप रोजाना सुबह शाम 5 ग्राम पानी के साथ ले सकते है। इकसीर गुर्दा – ये दवा गुर्दे की छोटी पथरी को बाहर निकलती है और गुर्दे का दर्द व सूजन को कम करने मे मदद करती है। इसका सेवन रोजाना 1 से 2 गोली सुबह व शाम पानी से करना चाहिए।
What is Kidney Stone ?
It is common now a days to have kidney stones, this disease can happen to anyone at any age.
But after the age of 14, the risk of getting stones is higher. Kidney and kidney stones are mostly
made up of Uric acid, Calcium Oxalate or Calcium phosphate. Stones are always formed in the kidney
and bladder continue to grow and sometimes it is removed from the kidney and reaches the bladder
through the urinary tube.