Benefits of Ras Manikya –
Ras Manikya – आज आप जिस आयुर्वेदिक दवा के बारे मे जानेंगे वो खास
तौर से वैसे लोगो के लिये है जिन्हे एक्ज़िमा, खुजली, चर्म रोग, फ़ोड़ा-फुंसी,
नासुर, कुष्ट रोग इत्यादि इस तरह की कोई भी समस्या है।
तो इस तरह की बीमारी को दूर करने के लिये आज आप जानेगे एक आयुर्वेदिक
कंपनी का बना हुआ हर्बल प्रोडक्टस के बारे मे जिसका नाम है Ras Manikya
जिसे डाबर, वैधनाथ, जैसी आयुर्वेदिक कंपनी इसे बनाती है।
तो आइये जानते है इस रस माणिक्य के फायदे,सेवन करने का सही तरीका
और इसकी कीमत इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार से।
Ras Manikya के फायदे –
रस माणिक्य वैसे लोगो के लिये है जिन्हे एकजीमा, खुजली, चर्म रोग, फ़ोड़ा
फुंसी, या खून की खराबी है। तो इसके सेवन से त्वचा संबंधित हर प्रकार के
रोग दूर होते है।
इस रस माणिक्य के सेवन से समस्त कुष्ट रोग, वातरक्त, भग़न्दर, नाड़ीवर्ण,
उपदंश, नासा और मुख रोगो को दूर करने मे लाभकारी होता है।
रस माणिक्य का सेवन कैसे करे ?
रस माणिक्य का इस्तेमाल रोजाना 62 mg – 125 mg सुबह व शाम घी
मक्खन, मिश्री, शहद के साथ ले। अथवा किसी भी डॉक्टर वैध, या हाकिम के
सलाह अनुसार भी आप सेवन कर सकते है।
सावधान – डॉक्टर के देख – रैख मे प्रयोग करे।
हल्का पोष्टिक भोजन ले और लाल मिर्च, ताली हुई चीज़ों के सेवन से बचे।
रस माणिक्य के 10 gm की कीमत मात्र 112-/ रुपया है।
इसे भी पढ़े – Giloy Papita Ras के फायदे
Ras Manikya Benefits –
Useful in all types of skin Disease, Gout, Bhagander Fistula, sinus,
Dushta vrana, Upadamsha , Gonorrhoea, vicharchika and problems
related to nose and mouth.
Dosage – 62mg – 125 mg in the morning and evening with Ghee, honey,
Cream, mishri, or as directed by the physician.
Caution – to be taken under Medical supervision only.
Diet – light, easily digestible and nutrient food.
It is 100% herbal and Ayurvedic .
[…] Read also – Ras Manikya के फायदे […]