Benefits of Sadar Mughalliz Jawahari-
Sadar Mughalliz Jawahari यूनानी कंपनी सदर लेबोरेट्रीज़ PVT Ltd का बना
बना हुआ एक हर्बल प्रॉडक्ट है। जो मर्दो और नौजवान की पुरुष शक्ति को
बढ़ाने तथा कामेच्छा मे विर्धि करके सहवास के छ्णो मे आनंद उत्तपन
करने मे शहायक है।
तो आइए जानते है इस Mughalliz Jawahari को किन किन जड़ी बूटियो
से तैयार किया जाता है। इसके क्या क्या फायदे होते है। किन किन लोगो को
इस का सेवन कब और कैसे करना चाहिए सारी जानकारी विस्तार से।
सदर मुगल्लीज़ को किन किन जड़ी बूटियो के
तैयार किया गया है ?
इसको तुख़्म सुदब, तुख़्म संभालू, गुलनार, गुल सुर्ख, सफ़ेद महलूल, जमुररूद
महलूल, याकूत महलूल, यशब महलूल, कुसता कलाई, सककर सफ़ेद, सात
लेमन वर्क नुक़रा मस्तगी रूमी और कुसता मरवारीद इत्यादि से इसे तैयार किया
गया है।
Sadar Mughalliz Jawahari के फायदे –
सदर मुगल्लीज़ मर्दाना शक्ति तथा कमेछा कामेच्छा मे विर्धि करके सहवास के छ्णो
मे आनंद उत्तपन कर के सरीरिक व मानसीक दुर्बलता दूर करके चुस्ती-फुर्ती तथा
शक्ति पैदा करता है।
बचपन की गलती के कारण जो पुरुस अपनी शक्ति खो देते है Sadar Mughalliz Jawahari
फिर से नया जोश पैदा करवाता है। दिल और दिमाग को ताकत देता है। साथ ही
ज़न अंगो की कमजोरी को दूर करके उसमे फिर से ताकत पैदा करने के साथ साथ कठोरता
उत्तपन करके सहवास की अवधि मे विर्धि करती है।
सदर मुगल्लीज़ जवाहरी का इस्तेमाल कैसे करे ?
Sadar Mughalliz jawahari को सुबह 5 ग्राम सुसुम दूध से ले और शाम
5 ग्राम ताज़ा फलो के जूस के साथ सेवन
करे या फिर किसी डॉक्टर के सलाह से भी ले सकते है।
परहेज – सदर मुगल्लीज़ के सेवन के दौरान तली हुई, खट्टी, बादी और नसीली पदार्थ
का सेवन करने से बचे।
Sadar Mugalliz Jawahri helps to improve general weakness
Dose – one Spone After Meals with Milk.